कांग्रेस नेता ने पीडब्लूडी अधिकारी को फोन पर हड़काया

2019-08-29 21

मंडी. सुन लो, आपको पता नहीं मिस्टर नायक, अगर हम अपनी पर आए तो आपके बीबी बच्चे भूखे मरेंगे। हम सड़क पर रहने वाले लोग हैं। जेल जाने से नहीं डरते। आप राजनैतिक लोगों के चक्कर मत फंसो। हम चाहेंगे तो आपका दफ्तर भी नहीं चलेगा। धर्मपुर हलके के एक कांग्रेसी नेता का यह धमकी भरा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।