नाबालिग लड़की ने दिया बच्चे को जन्म, सौतेले भाई की करतूत का हुआ पर्दाफाश

2019-08-29 6,071

brother-physical-attack-with-sister-in-meerut

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में भाई-बहन के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बहन ने अपने सौतेले भाई पर रेप करने और जबरन निकाह पढ़ाए जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित का आरोप है कि छह महीने की बच्चे के साथ उसने उसे घर से निकाल दिया। अब पीड़ित अपनी मां के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंची है और न्याय की गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार, मामला मेरठ के ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र का है। पीड़ित की मां ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि, 'मेरे पति ने मेरे साथ दूसरी शादी की है। उसकी पहली पत्नी चार बच्चों को छोड़कर मर गई थी। इसलिए मेरे से शादी की थी। मेरे भी एक बेटा और एक बेटी हुए। बेटी 16 साल की नाबालिग है। पिछले साल मार्च में मेरे पति की पहली पत्नी का बेटा, मेरी बेटी को बहला फुसलाकर ले गया। उसके साथ रेप किया।' बेटी ने कुछ दिन बाद फोन पर सारी बात बताई और अपनी हत्या की आशंका भी जताई। जब पति और परिवारवालों पर बेटी को लेकर ज्यादा दवाब बनाया तो मेरी बेटी को मेरे पास छोड़ गए। बेटी की 6 माह की बच्ची भी है।'

Videos similaires