समंदर के अंदर बिछी केबल की मरम्मत करने वाली बनी देश की पहली कंपनी

2019-08-29 626

भारत और श्रीलंका के बीच इंटरनेट चलाने के लिए 330 किलोमीटर की केबल समंदर के अंदर बिछाई गई थी जिसमें खराबी आ गई। अब इस केबल की मरम्मर का काम पारामाउंट ने किया है। समंदर के अंदर इस प्रकार का काम करने वाली यह भारत की पहली कंपनी बन गई है