इमरान के दौर में महंगाई आसमान पर, खाने-पीने के दाम बढ़े

2019-08-29 1,161

पािकस्तान में महंगाई आसमान पर। खाने-पीने की राेजमर्रा की चीजों पर 10 से 15 रु बढ़े। महंगाई से परेशान जनता ने इमरान को नाकाम बताया। कहा-सभी हुकूमतों से खराब ये इमरान हुकूमत आई है। दूध-दही की कीमतें आसमान छू रही है। जनता बोलीं- सरकार ने बच्चों के मुंह से दूध छीन लिया। इमरान को नया पाकिस्तान बनाने के लिए वोट दिया था। लेकिन गरीबों के लिए तीन वक्त का खाना भी नसीब नहीं।

Videos similaires