तेलंगाना एक्सप्रेस की एसी बोगी में भीषण आग

2019-08-29 115

फरीदाबाद. फरीदाबाद के असावटी और बल्लभगढ़ स्टेशन के बीच बुधवार को हैदराबाद से दिल्ली औ रही 12723 तेलंगाना एक्सप्रेस में आग लग गई। घटना सुबह 7.25 बजे की है। आग एसी बोगी में लगी थी, जो इतनी भीषण थी कि साथ लगी पेंट्री कार तक पहुंच गई। दोनों बोगी जल गई। दमकल की आधा दर्जन गाड़ियों ने आग पर करीब 2 घंटे बाद काबू पाया। 

Videos similaires