Vice President Venkaiah Naidu has targeted Pakistan for promoting terrorism. Venkaiah said that India never attacked any country. But, any Aira-garra attacked us. Now if anyone tries an attack, they will be given a befitting reply.
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान पर निशाना साधा है। वेंकैया ने कहा कि भारत ने कभी किसी देश पर हमला नहीं किया। लेकिन, कोई भी ऐरा-गैरा हम पर हमला कर गया। अब अगर किसी ने हमले की कोशिश की तो उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
#venkaiahnaiduonkashmir #naiduonpakistan
#article370