दिल्ली कमेटी के पूर्व प्रधान परमजीत सरना ननकाना साहिब तक निकालेगे नगर कीर्तन

2019-08-28 1

दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना दिल्ली के गुरु नानक प्याऊ साहब गुरुद्वारे से ननकाना साहब तक नगर कीर्तन निकालेंगे सरना ने यह जानकारी अमृतसर में मीडिया से बात करते हुए दी वह सचखंड श्री हरमंदिर साहब माथा टेकने पहुंचे थे सरना ने बताया कि यह नगर कीर्तन 28 अक्टूबर को दिल्ली से शुरू होगा और ननकाना साहिब या पंजा साहिब और देश के कई हिस्सों से होकर सुल्तानपुर लोधी पहुंचेगा सरना ने बताया कि वह इस संबंध में सभी सामाजिक धार्मिक वह राजनीतिक संगठनों को निमंत्रण दे रहे हैं साथ ही उन्होंने कहा कि करतारपुर साहिब कॉरिडोर खुलकर रहेगा सिर्फ सुब्रमण्यम स्वामी के बयान से यह बंद नहीं होगा

Videos similaires