शरमन ने बताए 'मिशन मंगल' के अनुभव

2019-08-28 626

बॉलीवुड डेस्क. 'मिशन मंगल' में परमेश्वर नायडू के किरदार में नजर आए शरमन जोशी ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत में फिल्म से जुड़े अनुभव शेयर किए। उनके मुताबिक, फिल्म टेक्नोलॉजी से ज्यादा, इंसानी जज्बे की कहानी है। इस दौरान उन्होंने शिक्षक दिवस के संदर्भ अपने टीचर्स को याद किया। शरमन की मानें तो वो अपनी केमिस्ट्री टीचर को बहुत मिस करते हैं, जिनसे उन्होंने बहुत कुछ सीखा।