दिल जानिए गाने का टीजर रिलीज

2019-08-28 18

बॉलीवुड डेस्क.अपकमिंग मूवी 'पहलवान' के गाने 'दिल जानिए' का टीजर रिलीज हो गया है। इस गाने में किच्चा सुदीप और लीड एक्ट्रेस आकांक्षा की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिली है। सुदीप आकांक्षा को रिझाते दिख रहे हैं। फिल्म में सुदीप एक रेसलर की भूमिका निभाते नजर आएंगे। इसमें सुनील शेट्टी उनके मेंटर की भूमिका में दिखेंगे। यह फिल्म 12 सितंबर को रिलीज हो रही है।