Glenn Maxwell to marry Indian girl Vini Raman, Video of both kissing goes viral

2019-08-28 21

Recently Pakistan cricket team bowler Hasan Ali married Indian origin Samiya Arju. Samiya is from Nuh district of Haryana, and married Hasan Ali in Dubai on 20 August. Now another Indian-origin girl is seen getting closer with a foreign cricketer. Australian explosive all-rounder Glenn Maxwell seems to be love with the Indian girl. A video of him has also gone viral, in which he was seen kissing the Indian girl. Maxwell is in relationship with Indian-origin girl Vini Raman.

हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाज हसन अली ने भारतीय मूल की शामिया आरजू के साथ निकाह किया। हरियाणा के नूंह जिले की शामिया ने 20 अगस्त को दुबई में निकाह कर लिया। अब एक और भारतीय मूल की लड़की विदेशी क्रिकेटर के साथ नजदीकियां बढ़ाती हुई नजर आई हैं। दरअसल, आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के विस्फोटक आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल भी भारतीय लड़की को दिल दे बैठे हैं। उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें वो उस भारतीय लड़की से किस करते हुए नजर आए। मैक्‍सवेल भारतीय मूल की विनी रमन पर दिल हार बैठे हैं। यह भी खबरें हैं कि दोनों जल्द ही शादी भी कर सकते हैं। दोनों आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें डालते रहते हैं।

#GlennMaxwell #ViniRaman #Indiangirl