वाराणसी. कैंट थाना इलाके के नदेसर स्थित पीडब्लूडी के चीफ इंजीनियर अंबिका सिंह के दफ्तर में बुधवार की दोपहर ठेकेदार अवधेश श्रीवास्तव (45) ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली। घटना की जानकारी होने पर एएसपी आनंद कुलकर्णी, डीएम सुरेंद्र सिंह, एसपी सिटी दिनेश सिंह और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पड़ताल की है। प्राथमिक जांच में बकाएदारी को लेकर तनाव खुदकुशी की वजह सामने आई है। चीफ इंजीनियर कार्यालय का गेट बंद करा कर उनसे पूछताछ की जा रही है।
शिवपुर नटानिया दाई निवासी अवधेश श्रीवास्तव लंबे समय से ठेकेदारी करते आ रहे हैं। वर्तमान में उनके पास प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट डोमरी गांव स्थित हेलीपैड निर्माण व महिला अस्पताल कबीर चौरा में एमसीएच विंग बनाने का ठेका था। बताया जा रहा है कि, पीडब्ल्यूडी पर अवधेश का चार करोड़ से अधिक रकम बकाया थी। बुधवार सुबह अवधेश चीफ इंजीनियर के दफ्तर में बकाया भुगतान के सिलसिले में पहुंचे थे।
बातचीत के दौरान चीफ इंजीनियर ने अवधेश सिंह को डांट दिया। इसी दौरान ठेकेदार ने खुद को गोली मार ली। फायरिंग की आवाज सुनकर जब तक लोग दफ्तर में पहुंचे, ठेकेदार की मौत हो चुकी थी।
एसएसपी आंनद कुलकर्णी ने बताया कि लाइसेंसी रिवाल्वर से अवधेश श्रीवास्तव ने खुद को गोली मारी है। विभागीय बकाए को लेकर जांच की जाएगी। परिवार से भी जानकारी इकट्ठा किया जा रहा है।