रायबरेली: बच्चा चोर समझकर दो इंजीनियरों को ग्रामीणों ने पीटा, देखें वीडियो

2019-08-28 311

villagers beat the engineer as a child thief


रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में मोबाइल टावर चेक करने आए इंजीनियर समेत उसके दो साथियों को ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर पीट दिया। साथ ही इंजीनियर की कार भी क्षतिग्रस्त हुई है। सूचना पुलिस महकमे तक पहुंची तो अफरा-तफरी मच गई। कई थानों की फोर्स के साथ ही पीएसी और सीओ एएसपी भी मौके पर पहुंचे गए। किसी तरह तीनों को भीड़ से बचाया। इस दौरान इंजीनियर के गले से सोने की चेन और पर्स भी गायब हो गया।

Videos similaires