जयरामपुर से गोराकुंड तक चली जेसीबी

2019-08-28 116

इंदौर। जयरामपुर कॉलोनी से गोराकुंड तक 60 फीट सड़क चौड़ीकरण के लिए नगर निगम ने बुधवार से निर्माण हटाने की कार्रवाई शुरू की। नगर निगम का अमला सुबह पुलिस के साथ मौके पर पहुंचा और 6 पोकलेन मशीन और 5 जेसीबी मशीन की मदद से बाधक निर्माणों को हटाया। कार्रवाई में 300 से ज्यादा छोटे-बड़े बाधक निर्माण हटाएं जाएंगे। निगम का दावा है कि अधिकतर लोगों ने स्वेच्छा से निर्माण हटा लिए हैं। 

Videos similaires