Congress leader Rahul Gandhi visited his parliamentary constituency Wayanad for the second consecutive time. The former Congress president met the flood-affected people. On the first day he visited the camps in Chungam and Vallad and distributed relief material among the affected people. He said we have no government in Kerala nor at the center. But, it is my duty to give you your rights.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लगातार दूसरी बार अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड का दौरा किया। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात की। पहले दिन उन्होंने चुंगम और वलाड के शिविरों का दौरा किया और प्रभावित लोगों के बीच राहत सामग्री वितरित की। उन्होंने कहा हमारी केरल में और न ही केंद्र में कोई सरकार है। लेकिन, आपको आपका हक दिलाना मेरा कर्तव्य है।
#rahulgandhi #wayanad #kerala