उज्जैन. प्रदेश में हो रही लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। बारिश से भादौ में पहली बार शिप्रा लबालब हुई है। रामघाट स्थित कई मंदिर डूब गए हैं। चिंतामन जवासिया में मंगलवार को तेज बारिश के बाद उफने नाले में एक युवक बह गया, बमुश्किल तैरकर उसने अपनी जान बचाई, वहीं उसकी बाइक को किनारे पर खड़े युवाओं ने पकड़ा।