दिनारा (सासाराम). 20 एकड़ जमीन के लिए दो सगे भाइयों को गोली मार दी गई। बचने के लिए भाग रहे छोटे भाई को आरोपियों ने पीछे से सिर में गोली मारी। उसकी मौत मौके पर ही हो गई। उसे आरोपियों के चंगुल में होने की खबर पर बाइक से पहुंचे बड़े भाई पर भी गोली चलाई गई। गोली जांघ में लगी जिसके बाद उसे वाराणसी में भर्ती कराया गया है।