धार. जिले के सरदारपुर तहसील के ग्राम बोला व पसावदा के समीप अहमद माही नदी के बहाव में एक युवक फंस गया। उसे बचाने गया दूसरा युवक भी पानी के तेज बहाव में फंस गया। 7 घंटे तक दोनों युवक पानी के तेज बहाव में फंसे रहे। दोपहर 3:00 बजे पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद रात 8:50 बजे दोनों युवकों को रेस्क्यू किया।