'पल पल दिल के पास' का टाइटल सॉन्ग

2019-08-27 8

बॉलीवुड डेस्क. 'पल पल दिल के पास' का टाइटल सॉन्ग मंगलवार को रिलीज हुआ। गाने को आवाज अरिजीत सिंह और परम्परा ठाकुर ने दी है, जबकि संगीत सचेत परम्परा का है। बोल सिद्धार्थ गरिमा ने लिखे हैं। 'पल पल दिल के पास' सनी देओल के बेटे करण की डेब्यू फिल्म है। सहर बाम्बा भी इससे बॉलीवुड में एंट्री ले रही हैं। सनी देओल के डायरेक्शन और धर्मेंद्र के बैनर तले बनी यह फिल्म 20 सितंबर को रिलीज होगी।