Feroz Shah Kotla Stadium to be renamed as Arun Jaitley Stadium. Former Finance Minister and senior BJP leader Arun Jaitley away at the age of 66 .. In the same sequence, Delhi and District Cricket Association decided on Tuesday to name the Ferozeshah Kotla Stadium after its former president Arun Jaitley. This stadium will now be known as Arun Jaitley Stadium. It will be renamed in a ceremony on 12 September.
पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का 66 साल की उम्र में निधन हो गया है.. वहीं इसी क्रम में दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ ने मंगलवार को फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम अपने पूर्व अध्यक्ष अरुण जेटली के नाम पर रखने का फैसला किया है। अरुण जेटली का शनिवार को निधन हो गया था। इस स्टेडियम को अब अरुण जेटली स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा। इसका नया नामकरण 12 सितंबर को एक समारोह में किया जाएगा।
#ArunJaitley#FerozShahKotla #ArunJaitleyStadium