निसान की सेल्फ ड्राइविंग गोल्फ बॉल, खुद ढूंढती है अपनी डेस्टिनेशन

2019-08-27 106

गैजेट डेस्क. जापान की ऑटो कंपनी निसान ने सेल्फी ड्राइविंग गोल्फ बॉल तैयार की है। इसकी खासियत यह है कि हिट करने पर यह अपनी डेस्टिनेशन पर जाकर ही रुकती है। यह गोल्फ बॉल निसान की सेल्फ ड्राइविंग कार प्रोपायलट 2.0 से इंस्पायर्ड है। कंपनी ने बॉल में कार में इस्तेमाल की गई तकनीक को सिंक्रोनाइज किया है, इसे गोल्फर जितनी बार हिट करेगा यह ऑटोमैटिक होल में जाकर गिरेगी। कंपनी ने इसे प्रोपायलट गोल्फ बॉल नाम दिया है।