कैनरा बैंक के एटीएम से पैसे निकालने आया था शख्स। लेकिन मशीन में कैमरा और चिप देखकर बनाया वीडियो। शख्स ने बताया िक कार्ड क्लोनिंग के लिए इसका इस्तेमाल होता है। शख्स के मुताबिक, हैकर्स कैसे होल्डर के ऊपर चिप वाला होल्डर चिपकाते हैं। इससे आपके कार्ड की सारी डिटेल मेमोरी चिप में चली जाती है। और फिर कार्ड क्लोनिंग कर आपके कार्ड में सेंध लगा दी जाती है। साेशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है। हाल ही में एटीएम धोखाधड़ी को रोकने के लिए दिल्ली स्टेट लेवल बैंकर्स कमिटी (SLBC) ने कुछ उपाय सुझाए हैं। कमिटी ने 2 एटीएम ट्रांजैक्शन के बीच में 6 से 12 घंटे का समय रखने का सुझाव दिया है। अगर इस प्रस्ताव को मान लिया जाता है तो आप निर्धारित समय तक अपने अकाउंट से पैसे नहीं निकाल पाएंगे।