बच्चा चोर समझकर भीड़ ने की पांच महिलाओं की धुनाई, रस्सी बेचने के लिए आईं थी

2019-08-27 588

Five women beaten by mob on suspicion of child theft

शामली। उत्तर प्रदेश में बच्चा चोरी की अफवाहें अब पुलिस के लिए सिरदर्द बनती जा रही है। ताजा मामला शामली के कैराना का है। यहां बच्चा चोरी के शक में पांच महिलाओं की पिटाई का मामला सामने आया है। बता दें कि ये पांचों महिलाएं यहां रस्सी बेचने के लिए आई थी, लेकिन भीड़ ने इन्हें बच्चा चोर गैंग का समझकर जमकर धुनाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस बमुश्किल भीड़ से बचाकर महिलाओं को बचाया और थाने लाई।

Videos similaires