rajasthan/rajasthan-students-union-election-2019-voting
जयपुर। राजस्थान छात्रसंघ चुनाव 2019 में मंगलवार सुबह से 8 बजे से मतदान जारी है। प्रदेश के राजस्थान विश्वविद्यालय समेत दस बड़े विश्वविद्यालयों और 200 से ज्यादा सरकारी व करीब 1000 निजी महाविद्यालयों में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से वोट डाले जा रहे हैं। दोपहर तक कहीं से कोई अप्रिय घटना के समाचार नहीं हैं। सुबह 8 बजे शुरू हुई मतदान प्रकिया दोपहर एक बजे तक चलेगी।
छात्रसंघ चुनाव का परिणाम बुधवार सुबह 11 बजे मतगणना के बाद शाम तक जारी किए जाएंगे। राजस्थान यूनिवर्सिटी कैंपस समेत अन्य यूनिवर्सिटीज में छात्रसंघ अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और महासचिव के साथ शोध प्रतिनिधि के लिए भी मतदान हो रहा है. जबकि काॅलेजाें में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष महासचिव व संयुक्त सचिव के लिए वोट डाले जा रहे हैं।