जयपुर. प्रदेश की 10 बड़ी यूनिवर्सिटी, 200 से ज्यादा सरकारी और 1000 प्राइवेट काॅलेजाें में मंगलवार को छात्रसंघ चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक वोट डाले जाएंगे। इन चुनावों में करीब 10 लाख छात्र अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतगणना कल यानी बुधवार सुबह 11 बजे से शुरू होगी हाेगी। शाम तक परिणाम आने की उम्मीद है। सुबह दस बजे तक महारानी कॉलेज में 10 प्रतिशत ओर महाराजा कॉलेज में आठ प्रतिशत वोटिंग रिकॉर्ड की गई।