Congress leader Rahul Gandhi said that the opposition delegation got the taste of the "draconian administration" and the "brute force unleashed on the people in J&K" when the leaders tried to visit Kashmir.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने श्रीनगर एयरपोर्ट पर रोके जाने का एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें राहुल गांधी कह रहे हैं कि मुझे राज्यपाल ने आमंत्रित किया था. अब मैं आया हूं तो बाहर जाने की इजाजत नहीं दी गई और मुझे रोका जा रहा है. राहुल गांधी ने कहा, मीडियाकर्मियों के साथ बदसलूकी की गई और मीडिया को गुमराह किया गया.