Irmim Shamim, a resident of Rajouri in Jammu and Kashmir, is admitted to AIIMS. Shamim passed the AIIMS MBBS entrance exam in June and by doing so she became the first Gurjar girl in Rajouri district of Jammu and Kashmir. There is an atmosphere of celebration on his success and everyone is giving him prayers.
जम्मू कश्मीर के राजौरी की रहने वाली इरमिम शमीम को एम्स में दाखिला मिला है। शमीम ने जून में एम्स एमबीबीएस की प्रवेश परीक्षा पास की और ऐसा करके वो जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले की पहली गुर्जर लड़की बन गई। उनकी सफलता पर जश्न का माहौल है और हर कोई उसे दुआएं दे रहा है।
#irmmshamim #aiimsmbbs #jammuandkashmir