मोदी को यूएई का सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिलने से बौखलाया पाकिस्तान। पाक संसद में विपक्षी नेताओं ने इमरान खान की उड़ाई हंसी। इमरान को बताया यूएई के क्राउन प्रिंस का उबर ड्राइवर। 7 महीने पहले पाकिस्तान आए क्राउन प्रिंस की गाड़ी इमरान ने चलाई थी। उस वक्त पाक पीएम का सोशल मीडिया पर काफी मजाक उड़ा था। उन्हें ड्राइवर की ही जॉब के लिए एकदम सही आदमी बताया था।