अनुच्छेद 370 हटने के बाद कश्मीर से आई एक अच्छी खबर। इरमिम शमीम ने एम्स एग्जाम में पास कर इतिहास रचा। शमीम एम्स में दाखिला लेने वाली जिले की पहली गुर्जर महिला। धनोर गांव की रहने वाली शमीम की राह काफी मुश्किल भरी थी। वह काफी पिछड़े और गरीब परिवार से आती हैं। स्कूल के लिए हर दिन 10 किमी पैदल दूरी तय करनी पड़ती थी।