रनवे ब्राइडल की हुप्रतीक्षित ब्राइडल एग्ज़ीबिशन हर साल की तरह इस साल भी 30 और 31 अगस्त 2019 को द अशोक होटल, नई दिल्ली में आयोजित होगी। रमोला बच्चन द्वारा आयोजित किया जाने वाला ये विशेष विवाह कार्यक्रम कई वर्षों पहले सफलता पूर्वक किया जा रहा है जो 7वां वार्षिक संस्करण है। इस खास प्रदर्शनी में ब्राइडलवियर, आभूषण और शादी की सेवाओं में नएकलेक्शन का एग्ज़ीबिशन में किया जाएगा, जिसमें 75+ डिजाइनर अपने नए कलेक्शन को प्रदर्शित करेंगे। देखें ये विडियो।