मनामा (बहरीन). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मनामा के श्रीनाथ जी मंदिर में भगवान का पूजन किया। श्रीनाथजी मंदिर खाड़ी के सबसे पुराने हिंदू मंदिरों में से एक है। 200 साल पुराना यह श्रीकृष्ण मंदिर 1817 में बना था। प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान मंदिर के पुनर्निमाण कार्य की भी शुरूआत की। मोदी इन दिनों 3 देशों फ्रांस, यूएई और बरहीन की यात्रा पर है।