ललितपुर. पनारी के निकट महाविद्यालय के पास कई दिनों से डेरा जमाए मगरमच्छ को शनिवार की शाम पकड़ लिया गया। वनकर्मियों ने उसे राजघाट बांध में छोड़ा है। रेस्क्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। डर के साए में जी रहे ग्रामीणों ने मगरमच्छ के पकड़े जाने से राहत की सांस ली है।