Arun Jaitley को आज दी जाएगी अंतिम विदाई, BJP मुख्यालय पर होगा अंतिम दर्शन । वनइंडिया हिंदी

2019-08-25 103

Former Finance Minister and senior BJP leader Arun Jaitley died in AIIMS Hospital on Saturday afternoon. He was 66 years old. He was ill for a long time. On the death of Arun Jaitley, many leaders including President Ramnath Kovind, Home Minister Amit Shah paid tribute to him. Jaitley's body will be kept at the BJP headquarters at 10 am for last tribute. After which their last journey will begin.


पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का शनिवार की दोपहर एम्स अस्पताल में निधन हो गया. वो 66 साल के थे. वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे. अरुण जेटली के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. जेटली का पार्थिव शरीर सुबह 10 बजे बीजेपी मुख्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा जायेगा, जिसके बाद उनकी अंतिम यात्रा शुरू होगी.

#ArunJaitley #ArunJaitleyfuneral #RIPArunJaitley

Videos similaires