जेटली की पार्थिव देह उनके आवास पर रखी गई है। यहां गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, रामविलास पासवान, चिराग पासवान, प्रकाश जावड़ेकर, विजेंद्र गुप्ता, शाजिया इल्मी, शाहनवाज हुसैन, मनोज तिवारी, गौतम गंभीर, एस जयशंकर, डॉ. हर्षवर्धन समेत कई नेता उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इससे पहले नड्डा ने बताया कि रविवार सुबह 10 बजे के बाद पार्थिव देह अंतिम दर्शन के लिए भाजपा मुख्यालय ले जाई जाएगी। दोपहर बाद निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा।