lover-tried-to-save-life-of-girlfriend-both-died
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक प्रेम कहानी का दुखद अंत हो गया। दरअसल, बरेली नबावगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली छह बच्चों की मां ने खुद को घर में बंद कर लिया और तेल छिड़क कर आग लगा ली। घर से आग की लपटें और धुआं निकालने लगा तो दर्जनों ग्रामीण और प्रेमी वहां पहुंच गए। इस दौरान प्रेमी उसे बचाने के लिए घर के ऊपर पड़े खपरैल हटाकर अंदर कूद गया। बताते हैं कि आग की लपटों से घिरी प्रेमिका ने उसे बचाने पहुंचे प्रेमी को कसकर पकड़ लिया। जिससे दोनों की मौत हो गई।