NGO की सूचना पर पुलिस ने रेड लाइट एरिया में मारा छापा, 43 गिरफ्तार

2019-08-24 6

agra-police-raid-red-light-area-and-43-people-arrested

आगरा। गुड़िया एनजीओ की शिकायत पर आगरा पुलिस ने कश्मीरी बाजार स्थित सात कोठों पर छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने 21 संचालिका एवं सहयोगी महिलाएं, 11 पीड़ित महिलाएं और 11 ग्राहकों को पकड़ा है। पकड़े गए लोगों के पास आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है। एसपी सिटी की मानें तो इनके खिलाफ शुक्रवार देर रात थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। शनिवार को सभी कोर्ट में पेश किए जाएंगे।

एसपी सिटी प्रशांत वर्मा ने बताया कि प्रयागराज की गुड़िया संस्था ने पुलिस को सूचना दी थी कि कश्मीरी बाजार में कोठों पर देह व्यापार हो रहा है। इस सूचना पर पुलिस और संस्था के सदस्यों ने चार दिन तक रेकी और पुलिसकर्मी ग्राहक बनकर शुक्रवार को कोठों में गए। देह व्यापार की पुष्टि होने पर दोपहर तीन बजे सीओ कोतवाली अब्दुल कादिर ने पुलिस फोर्स के साथ छापा मारा। एक के बाद एक सात कोठों की तलाशी ली गई। यहां से 32 महिलाएं और 11 ग्राहक पकड़ लिए गए।

Videos similaires