तेजी से खराब हो रहा है समुद्र में डूबे टाइटैनिक का ढांचा। एक्सपर्ट्स का दावा- 2030 तक हो जाएगा खत्म। मैटल में बैक्टीरिया, खारा पानी और समुद्री जलधाराएं खत्म कर रही। 2005 के बाद पहली बार किसी टीम ने किया ढांचे का मुआयना। 1912 में एक आइसवर्ग से टकराया था दुनिया का सबसे बड़ा जहाज। इस दौरान इसमें क्रू समेत 2224 लोग सवार थे। ये सभी साउथम्टन से न्यूयॉर्क जा रहे थे। इस हादसे में करीब 1500 लोगों की मौत हो गई थी।