इस्कॉन मंदिर में शो की लीड जोड़ी

2019-08-23 2,135

टीवी डेस्क. जन्माष्टमी के मौके पर टीवी सीरियल 'राधाकृष्ण की लीड जोड़ी सुमेध मुदगलकर और मल्लिका सिंह कानपुर के इस्कॉन मंदिर पहुंचे। इसे कानपुर का सबसे बड़ा राधा कृष्ण मंदिर माना जाता है। सुमेध-मल्लिका मंदिर की आरती में शामिल हुए, गौशाला में गायों को भूसा खिलाया और परिसर में फोटोशूट भी कराया। दैनिक भास्कर से खास बातचीत में सुमित और मल्लिका ने अपनी यात्रा और शो से से जुड़ी बातें शेयर की।