VIDEO: झगड़े में कुएं में कूद गए 2 सगे भाई, 5 घंटे की मशक्कत में एक को ही बचा पाए गांववाले

2019-08-23 604

watch-video-two-brother-jumped-in-the-well-villagers-saved-one-of-them


धौलपुर। राजस्थान में धौलपुर जिले के कौलारी थाना क्षेत्र स्थित गांव परौआ में 2 भाइयों के बीच झगड़ा हो गया था। वे दोनों कुएं में कूद गए। गांववालों को पता चला वे उन्हें बचाने में जुट गए। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने रस्सियों के सहारे बड़े भाई को कुएं से जिंदा निकाल लिया। हालांकि, छोटा भाई कुएं के गहरे पानी में समा गया। करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लोहे के कुंडों द्वारा उस छोटे भाई के शव को बाहर निकाला जा सका। जैसे ही मृतक बाहर निकाला गया तो परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे। परिजनों ने बिना कानूनी कार्रवाई कराये हुए मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया।

Videos similaires