azam khan in trouble over 2173 senegalia catechu tree in jauhar university
रामपुर। सपा सांसद आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब वह कोसी से सटी अपनी जौहर यूनिवर्सिटी को दी गई सरकारी लीज की जमीन से हजारों खैर के पेड़ गलत तरीके से काटने में फंस गए हैं। आजम खान खैर (कत्थे) के 2173 पेड़ कटवाने के मामले में फंस गए हैं।