रतलाम में खड़े ट्रक में घुसी जीप, 3 की मौत

2019-08-23 193

रतलाम. हाईवे पर चिकलिया टोल नाके के पास शुक्रवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच लोग गंभीर घायल हैं। मृतक परिजनों के साथ अजमेर से जियारत कर महाराष्ट्र लौट रहे थे। टोल नाके के पहले उसकी गाड़ी एक खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि जीप का अगला भाग ट्रक से टकराकर चिपक गया।



 



जानकारी के मुताबिक, शफीक शेख अपनी मां, पत्नी सहित परिवार के 8 लोगों के साथ जियारत के लिए अजमेर शरीफ गए हुए थे। जियारत के बाद ये लोग गुरुवार रात अजमेर से निकले थे। शुक्रवार सुबह चिकलिया टोल नाके के कुछ पहले इनकी जीप हादसे का शिकार हो गई।



हादसे में शफीक के डेढ़ साल के बेटे को खरोंच तक नहीं आई, जबकि उनकी मां जन्नत, 10 साल की बेटी अल्फिया, 8 साल का बेटा अरशद और ड्राइवर नूर शेख गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि उनकी पत्नी अलीशा, पिता सलीम शेख, और रिश्तेदार रहीम की मौत हो गई।

Videos similaires