बीकानेर। बीकानेर के एमएस कॉलेज की छात्राओं ने अपनी एक साथी छात्रा के साथ गैंगरेप व हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार को जैसलमेर हाईवे जाम कर दिया। छात्राओं ने पुलिस व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। करीब डेढ़ घंटे तक छात्राओं ने ट्रैफिक रोके रखा। इस दौरान छात्राओं ने पुलिस व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
छात्राएं पुलिस प्रशासन हाय-हाय, पुलिस होश में आओ तथा नारी को न्याय दो नारे लगाती रहीं। सूचना पर पुलिस का जाप्ता मौके पर पहुंचा। पुलिस अधिकारियों ने छात्राओं को समझाकर जाम खुलवाया। इसके बाद छात्राएं कलेक्ट्री पहुंच गईं। वहां भी कुछ देर प्रदर्शन करने के बाद ज्ञापन सौंपा।
जिस छात्रा की हत्या की गई वह एमएस कॉलेज की तृतीय वर्ष की छात्रा थी। इस मामले ने बीकानेर को उद्वेलित कर दिया है। युवती के साथ गैंगरेप करने और फिर वहशी तरीके से मारने वालों को फांसी की सजा दिलवाने के लिए शहर एकजुट हो गया है। सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राएं विरोध प्रदर्शन कर रहे है।
यह है मामला
शार्दुलगंज निवासी 24 वर्षीय युवती 18 अगस्त को सुबह स्कूटी पर घर से निकली और उसके बाद लापता हो गई। दो दिन बाद मंगलवार को लूणकरणसर में नहर से उसका शव मिला। परिजनों की ओर से युवती से दुष्कर्म और हत्या कर शव नहर में फेंकने का आरोप लगाते हुए सुमेरिसंह, मोहिन बिश्नोई, बृजपाल व अन्य के खिलाफ सदर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया। मामले की जांच कर रहे सीओ सदर भोजराजसिंह ने बताया कि आरोपी नामजद आरोपियों सहित चार लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया।