पेरिस. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुल मैक्रों के बीच पेरिस में गुरुवार को मुलाकात हुई। इस दौरान जॉनसन को कॉफी टेबल पर एक पैर रखते देखा गया। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के कॉफी टेबल पर पैर रखने की आलोचना हुई। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि वे मैक्रों के मजाक का जवाब दे रहे थे, जिसमें उन्होंने टेबल को फूटस्टूल की तरह इस्तेमाल करने की बात कही थी। जॉनसन जी-7 समिट में हिस्सा लेने पेरिस पहुंचे हैं। यह समिट 24 से 26 अगस्त को बियारिट्ज शहर में होगी।