गैजेट डेस्क. अमेरिकी टेक कंपनी गूगल ने मोबाइल फोन ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड का नाम किसी टॉफी (स्वीट) के नाम पर रखने की 10 साल से चली आ रही परंपरा तोड़ दी है। कंपनी ने एंड्रॉयड क्यू के नए वर्जन का नाम एंड्रॉयड 10 रखा है। यूट्यूब चैनल से जारी किए गए वीडियो में यह घोषणा की गई है। इससे पहले एंड्रॉयड के जितने भी ऑफिशियल वर्जन लॉन्च हुए, उनका नाम किसी मिठाई या मीठे प्रोडक्ट पर था। गूगल का कहना है कि उसने अब तक जो नाम चुने उनमें से कुछ ऐसे थे, जिसका मतलब दुनिया के कई देशों के लोग समझ नहीं पाते थे। इसलिए अब ऐसा नाम रखा गया है जिसे हर कोई समझ सके। अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले कुछ हफ्तों में एंड्रॉयड 10 को यूजर्स के लिए जारी किया जा सकता है।