दुनिया का पहला पॉप-अप कैमरे वाला टीवी

2019-08-23 3

सभी बड़ी कंपनियों के स्मार्ट टीवी इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद अब ऑनर भी इस रास्ते पर चल पड़ी है। हाल ही में चीन में हुई 2019 हुआवे डेवलपर कॉन्फ्रेंस में ऑनर ने विजन स्मार्ट टीवी सीरीज लॉन्च की जो इसकी पेरेंट कंपनी हुआवे के बनाए और इसी कॉन्फ्रेंस में लॉन्च हुए ऑपरेटिंग सिस्टम हार्मनीओएस से लैस विश्व के पहले टीवीज हैं। इस सीरीज में दो मॉडल्स हैं- ऑनर विजन व ऑनर विजन प्रो। इन दोनों ही मॉडल्स में 55 इंच 4के एचडीआर डिस्प्ले है और इसके साथ थ्री-साइडेड बेजेल-लेस फुल-व्यू डिजाइन भी। लेकिन इनकी सबसे खास बात यह है कि इनमें स्मार्ट पॉप-अप एआई कैमरा की सुविधा दी जाएगी जिसकी मदद से यूजर्स 1080पी वीडियो क्वालिटी की कॉल्स कर सकते हैं। 

Videos similaires