ट्रैफिक में नंबर 1 बनाने के लिए अभियान

2019-08-22 115

इंदौर. स्वच्छता में हैट्रिक के बाद शहर को ट्रैफिक में भी नंबर वन बनाने के लिए बीआरटीएस कॉरिडोर पर लगातार 7वें दिन भास्कर का जागरूकता अभियान चला। गुरुवार काे बड़ी संख्या में सामाजिक संस्था और छात्र इस अभियान से जुड़े और शहर की सबसे बड़ी समस्या ट्रैफिक व्यवस्था को संभाला। गीता भवन में जहां लोग स्टॉप लाइन के पीछे खुद ही खड़े होते दिखे, वहीं अधिकतर चौराहों पर अब भी सुधार की गुंजाइश दिखी।

Videos similaires