बदमाशों ने की कैफे में तोड़फोड़

2019-08-22 142

अलवर. शहर को जेल सर्किल पर क्रॉस प्वाइंट मॉल के पीछे एक कैफे व रेस्टोरेंट पर बुधवार शाम करीब 6 बजे कार व जीप में सवार होकर आए 8-10 युवकों ने कैफे संचालकों व कर्मचारियों के साथ मारपीट तथा कैफे में तोड़फोड़ की। आरोपी फरार हो गए। जिसके बाद गुरुवार को इस घटना का वीडियो सामने आया। मारपीट में कैफे संचालक मोहित व इरफान, प्रशांत सहित शाहरुख घायल हो गए।