शाहरुख खान की 'बार्ड ऑफ ब्लड' का ट्रेलर

2019-08-22 2,507

टीवी डेस्क.  नेटफ्लिक्स की अपकमिंग स्पाय वेब सीरीज 'बार्ड ऑफ ब्लड' का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज हुआ। इमरान हाशमी स्टारर इस सीरीज को शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज ने प्रोड्यूस किया है। इसकी कहानी भारत के युवा लेखक बिलाल सिद्दीकी की बुक 'बार्ड ऑफ ब्लड' पर आधारित है, जो 2015 में लॉन्च की गई थी। इमरान के अलावा, विनीत कुमार सिंह, सोफिता धुलिपाला, कीर्ति कुल्हारी, जयजीत अहलावत और रजत कपूर भी सीरीज में अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। इसकी स्ट्रीमिंग 27 सितंबर से होगी।