इंदौर. दिल्ली में पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेसी विरोधस्वरूप सड़क पर उतर आए हैं। गुरुवार दोपहर गांधी भवन में बड़ी संख्या में पहुंचे कांग्रेसियों ने सीबीआई और भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेसियों ने इसे चिदंबरम की गिरफ्तारी को बदले की कार्रवाई करार देते हुए बदलापुर भाजपा और बदलापुर सीबीआई खिले पुतले का दहन किया।