आगरा: लूट के बाद की मामा की हत्या, भांजे सहित दो गिरफ्तार

2019-08-22 265

nephew kills uncle after loot in agra

आगरा। आगरा के ग्राम छलेसर क्षेत्र में 15 अगस्त को हुई एत्मादपुर निवासी शिशुपाल शर्मा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मृतक शिशुपाल के भांजे विपिन ने ही लूट के इरादे से अपने मामा की हत्या की साजिश रची थी। आरोपी भांजे विपिन ने अपनी महिला मित्र रीना के साथ मिलकर पूरी साजिश रची और हत्याकांड के बाद दोनों नगदी और जेवरात लेकर फरार हो गए।

Videos similaires