ex ig dk panda now become krishnanand
प्रयागराज। 23 अगस्त को देशभर में जन्माष्टमी मनाई जा रही है। आज हम आपको एक ऐसे ही कृष्ण भक्त के बारे में बताने जा रहे है, जो आईपीएस सेवा में रहने हुए रातों रात 'राधा' बन चर्चाओं में आये थे। बता दें कि अब ये आईपीएस शरीर पर साड़ी, मांग में सिंदूर, चूड़ियां, कान में बाली और नाक में नथुनी नहीं पहनते। अब ये कृष्णानंद बाबा बनकर श्रीकृष्ण की भक्ति में तल्लीन हो गए है।